बंद हो जाएगा एसबीआई का डेबिट कार्ड

बंद हो जाएगा एसबीआई का डेबिट कार्ड

  • Posted by SSdigitalBE
  • On August 20, 2019
  • 0 Comments

एटीएम कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, क्‍या आप सोच सकते हैं कि आपका डेबिट कार्ड बंद हो सकता है। लेकिन जी हां, यह सच है कि एक तरफ जहां डेबिट कार्ड को स्‍मार्ट चिप से जोड़ने का काम पूरा हुआ है वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसे बंद कर इसकी जगह डिजिटल भुगतान प्रणाली लाने की योजना बना रहा है।

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई डेबिट कार्ड्स को सिस्टम से बाहर करना चाहता है। SBI चेयरमैन ने कहा, ”हमारी Debit Card को चलन से बाहर करने की योजना है। हमें पूरा भरोसा है कि हम इसे खत्म कर सकते हैं।” कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके YONO प्लैटफॉर्म की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी।

State Bank Of India की योजना अगर कामयाब होती है तो जल्द ही प्लास्टिक के बने Debit Card बीते कल की बात होगी। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अब ATM cum Debit Card की जगह पर Digital Payment System लाने की दिशा में काम कर रहा है। SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

एसबीआई के चेयरमैन ने बताया कि योनो के जरिए एटीएम से कैश विड्रॉल किया जा सकता है। बिना कार्ड रखे खरीदारी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एसबीआई 68 हजार योनो कैशप्वाइंट सेट कर चुका है। अगले 18 महीने में ये संख्या 10 लाख पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है। इससे कार्ड की जरूरत काफी कम रह जाएगी।

sbi debit card

अगले 5 साल में प्लास्टिक कार्ड रखने की जरूरत काफी कम रह जाएगी। उन्होंने वर्चुअल कूपन को ट्रांजेक्शंस का भविष्य बताया। साथ ही कहा कि इस वक्त क्यूआर कोड भी पेमेंट्स के लिए काफी सस्ता तरीका है।

जानिए डेबिट कार्ड के बिना कैसे निकालें SBI एटीएम से कैश

यह है पूरी प्रक्रिया


यह सुविधा केवल स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए है। यदि आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं आपके मोबाइल में योनो ऐप भी हो। यदि ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इस सुविधा के लिए YONO ऐप डाउनलोड कर लें।

स्टेप 1: मोबाइल पर ऐप ओपन करने के बाद आपको ‘योनो कैश’ सिलेक्ट करना है। इसके बाद निकासी की राशि एंटर करें। नेक्स्ट बटन दबाने के बाद आपको 6 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन चूज करना है। इस पिन को याद रखें क्योंकि यह आपको एटीएम से रकम निकासी के दौरान एंटर करना होगा। अब आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ट्रांजैक्शन नंबर होगा।

स्टेप 2: अब आपको स्टेट बैंक के एटीएम पर जाकर ‘योना कैश’ विकल्प चुनना है। इसके बाद एमएमएस के जरिए मिले ट्रांजैक्शन नंबर को एंटर करें। फिर निकासी राशि टाइप करने के बाद ‘यस’ को चुनें। अब आपको 6 डिजिट का वह पिन एंटर करना है जिसे आपने ‘योनो ऐप’ में सिलेक्ट किया था। पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा।

0 Comments

Leave Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *